पिथौरागढ़ टुडे 16 अक्टूबर
पिथौरागढ़। मानदेय बढ़ाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर पिथौरागढ़ में जल संस्थान के संविदा कर्मियों की हड़ताल शनिवार 16 अक्टूबर को भी जारी रही। संविदा कर्मियों ने संगठन के शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व जल संस्थान कार्यालय में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि संविदा कर्मी पिछले 20-25 वर्षों से 24 घंटे की ड्यूटी करते आ रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। संविदा कर्मियों को मानदेय कम मिलने से परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है कार्य बहिष्कार जारी रखा जाएगा। इस मौके पर मंत्री अंबादत्त पांडेय, सुरेश चंद्र, खुशाल सिंह, नरेंद्र सिंह सहित कई कर्मी मौजूद रहे।