25 जनवरी को स्वच्छता की महाअभियान, जनभागीदारी सुनिश्चित करे: जिलाधिकारी
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में चलेगा वृहद स्वच्छ भारत अभियान
जिलाधिकारी ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में वृहद स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान जनपद के समस्त विभागों, नगर निगम, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों को स्वच्छ भारत अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित करने के निर्देश जारी किए।जिलाधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातःकाल इस स्वच्छता अभियान को जनपदभर में चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए, तथा जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को सक्रिय रूप से जोड़ा जाए।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इसमें सहभागिता करें और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता को मजबूती मिले।

