डीएम का संवेदनशील कदम: मरीजों संग मनाया गणतंत्र दिवस, बांटे फल

77वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट में गूंजा राष्ट्रगान, तिरंगा फहराया, उत्कृष्ट कर्मी सम्मानित

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटगांई द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा।

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से विभिन्न विभागों एवं विद्यालयों के बच्चों की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर मरीजों, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया तथा उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गईं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मरीजों को फल वितरित किए एवं उनका कुशलक्षेम भी जाना। साथ ही चिकित्सालय प्रशासन को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने समस्त जनपदवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के प्रयासों और सहयोग से जनपद, प्रदेश और देश लगातार उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होंगे। जनपद, राज्य एवं देश की निरंतर प्रगति, शांति एवं समृद्धि की कामना की।