पिथौरागढ़ | जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 27 जनवरी 2026 को विकासखंड मुनाकोट की न्याय पंचायत मनकटिया में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्री जितेंद्र वर्मा द्वारा की गई। शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज डुंगराकोट में किया गया।शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हेमंत सिंह सौन, माननीय सदस्य जिला पंचायत, श्री ललित भंडारी, माननीय सदस्य क्षेत्र पंचायत, श्रीमती ऊषा अंगपुरी, माननीय सदस्य क्षेत्र पंचायत, श्री निर्मल सिंह सौन, ग्राम प्रधान मनकरिया, श्री कल्याण सिंह, ग्राम प्रधान हल्दू , श्री दीपक सिंह, ग्राम प्रधान तड़ीगांव, श्री जगमोहन चंद, ग्राम प्रधान जलतूरी, श्रीमती पूजा मेहरा, ग्राम प्रधान क्वीतड़ तथा भूपाल सिंह उपस्थित रहे।शिविर में तहसीलदार पिथौरागढ़ श्री विजय गोस्वामी, खंड विकास अधिकारी मुनाकोट, खंड शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 28 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।