पिथौरागढ़। अर्थ सोसाइटी फार वेलफेयर आफ मैनकाइंड के द्वारा पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर हिलजात्राः विलुप्त होती सांस्कृतिक धरोहर( अध्ययन, शोध, संरक्षण और प्रसार )के तहत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से छात्र छात्राओं को जानकारी दी जा रही है।अर्थ संस्था की टीम ने मनोज लीला भट्ट और रूमी कुमार के साथ ही उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय, एलडब्लूएस भाटकोट कन्या इंटर कालेज और हिमालया स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी और उसमें प्रयोग होने वाले वाद्य यंत्रों, वेशभूषा, लोक गीत और मुखौटों से अवगत कराया गया। आयोजकों ने बताया कि इसका उद्देश्य इस कला से युवा पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से अलग होकर जुड़ सकें और इस आध्यात्मिक और पवित्र लोक कला का संरक्षण और प्रचार प्रसार हो सके।
इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दी गई।संस्था के महासचिव मनोज लीला भट्ट ने बताया कि हिलजात्रा पर ये कार्य पिथौरागढ़ जनपद की युवा पीढ़ी को अपनी इस प्राचीन आध्यात्मिक धरोहर से जोड़ेगा और इसके संरक्षित करेगा।