पिथौरागढ़ टुडे, 18 अक्टूबर
पिथौरागढ़। चंडाक में आभार इंटरनेशनल पिथौरागढ़ और लिटिल एंजल सीनियर सेकेंड्री बेरीनाग द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में अभिलाषा समिति के निदेशक डॉ.किशोर पंत को पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान किए जाने पर सम्मानित किया गया। डॉ.पंत को साउथ अफ्रिकन यूनिवर्सिटी थियोफैनी हैती की ओर से लगातार बीस वर्षों तक सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मानद उपाधि प्रदान की है। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डॉ.एके गुसांई ने डाँ पंत के सामाजिक कार्यों की सराहना की। सम्मान समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष बिरेंद्र वल्दिया , राजेंद्र सिंह बोहरा, मनोहर सिंह मनोला, विप्लव भट्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, बबीता पुनेठा, डॉ.सरस्वती, प्रकाश पांडेय, जगदीश कालौनी, मनोज जोशी, हेम पंत आदि उपस्थित थे।