पिथौरागढ़ टुडे 18 अक्टूबर
मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। मुनस्यारी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 40 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उससे नशे के सौदागरों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
एसपी लोकेश्वर सिंह के निदेश पर जिले भर में सभी थाना और चौकी पुलिस द्वारा चरस, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 17 अक्टूबर की रात थानाध्यक्ष मुनस्यारी दिनेश बल्लभ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मदकोट- शेराघाट रोड में वाहन चेकिंग की। इस दौरान पिकप वाहन संख्या-यूके 05टीए 2953 में तोमिक निवासी चंद्र राम के पास से 1 किलो 40 ग्राम चरस बरामद हुई। चेकिंग में उसके पास से एक तराजू और 50, 20 और 10 ग्राम के तीन बाट भी मिले। आरोपी के खिलाफ मुनस्यारी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चरस बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश बल्लभ, कांस्टेबल संजय चौहान, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार शामिल रहे।