18 अक्टूबर
चम्पावत। सोमवार की शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से चंपावत के सेलाखोला में एक मकान मलबे की चपेट में आ गया। इस घटना में घर में मौजूद मां-बेटे की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद महिला और उसके बेटे के शव को मलबे से निकाला जा सका।रविवार को सुबह 11:30 बजे के करीब सेलाखोला गांव में आनंद सिंह मौनी के आवासीय मकान और और कच्ची रसोई में मकान के पीछे करीब 20 मीटर की ऊंचाई से भारी मात्रा में मलबा गिर गया। मलबा भीतर घुसने से कलावती देवी (48) पत्नी आनंद सिंह मौनी और उसका पुत्र 17 वर्षीय आनंद सिंह मौनी दब गए। सूचना मिलने के बाद जानकारी के बाद एसडीएम अनिल चन्याल, सीओ अशोक कुमार और तहसीलदार ज्योति धपवाल के नेतृत्व में बचाव व राहत दल मौके पर पहुंचा।मलबा हटाने के बाद जब मां-बेटे को निकाला गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि कलावती देवी का शव कच्ची रसोई से जबकि राहुल का शव मकान के अंदर से बरामद किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा और एसएसबी पंचम वाहिनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।