19 अक्टूबर
अल्मोड़ा/बागेश्वर। मूसलाधार बारिश से अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण तहसील के रापड़ गांव में पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक मकान जमींदोज हो गया। हादसे में तीन लोग मलबे में दब गए। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है। अल्मोड़ा में एक मकान की दिवार गिरने से मलबे की चपेट में आई एक किशोरी जबकि बागेश्वर के भनार गांव में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
भिकियासैंण के रापड़ गांव में मूसलधार बारिश से मंगलवार की रात्रि लगभग दो बजे वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी के मकान पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। आनंद सिंह नेगी की पत्नी ऊषा ने भागकर जान बचाई। जबकि आनंद सिंह नेगी और उनके बड़े भाई गोवर्धन सिंह की बेटी के दो बच्चे तन्नू पुत्र मदन सिंह 12 वर्ष और किरन पुत्री मदन सिंह उम्र 16 वर्ष के दो किशोर मलबे में दब गए। दोनों बच्चे पिछले कुछ दिनों से अपने नाना यहां रह रहे थे। घटना के बाद एसडीआरएफ और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है।
इधर मूसलाधार बारिश से अल्मोड़ा के हीरा डुंगरी स्थान पर एक मकान की दीवार गिरने से अरुमा पुत्री त्रिलोक सिंह दब गई। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर बागेश्वर के भनार गांव में गिरीश चंद्र सिंह पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक हजार फीट गहरी खाई में गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह सोमवार की शाम को सामा बाजार से सामान लेकर घर को लौट रहे थे।