गंगोलीहाट। पहाड़ी से पत्थर गिरने से बिहार निवासी एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया मृतक का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुगड़ी पाली पलियाल सड़क में डामरीकरण का काम कर रहे हैं पोखरिया चंपारण बिहार निवासी 61 वर्षीय प्रभु माझी पुत्र भोला माझी की पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि देवनारायण और विशन देव दोनों घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए गंगोलीहाट अस्पताल पहुंचाया गया जहां से भी विशन देव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा का पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया और मृतक के परिजनों को उसकी सूचना दे दी गई। राजस्व टीम में पटवारी विजय साह भूपाल सिंह रहे।