देहरादून। पिथौरागढ़ के पूर्व  सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने देहरादून में राज्यपाल से मुलाकात की। संगठन के अध्यक्ष मेजर सामंत के नेतृत्व में राज्यपाल से हुई मुलाकात में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक पिथौरागढ़ में चिकित्सकों की कमी, पीसीएस के साथ सभी राज्य स्तरीय पदों में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण की व्यवस्था, शहीदों का सम्मान, एआरओ एवं बीआरओ की वर्तमान स्थिति, क्षेत्रीय युवाओं के लिए जिले में ही सेना भर्ती आयोजित करने, सेना भर्ती की लंबित लिखित परीक्षा शीघ्र कराने और उपनल में हो रही विसंगतियों को दूर करने की मांग प्रमुखता से उठाई। संगठन ने पिथौरागढ़ में नई स्टेशन सीएसडी कैंटीन जल्द खोलने का अनुरोध भी किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सैनिकों, शहीदों, वीर नारियों एवं आश्रितों की समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया। जिस पर राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन की ओर से राज्यपाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में कैप्टन छतर सिंह बोरा, कैप्टन हरीश जोशी, सूबेदार चंद्र सिंह बोरा, एवं पूर्व सैनिक चंचल धामी शामिल रहे।