ऋषिकेश। सेल्फी लेने के दौरान गंगा में बहे पर्यटक का शव साई घाट से बरामद कर लिया गया है।
दो मार्च को फूलचट्ट के पास सेल्फी लेते समय दिल्ली का एक पर्यटक गंगा नदी में गिरकर बह गया था। एसडीआरएफ लगातार लापता पर्यटक की ढूंढ़खोज कर रही थी लेकिन पता नहीं लग पा रहा था।बुधवार को कुछ लोगों ने साईघाट के पास एक शव पड़ा होने की सूचना दी। इस पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान दिल्ली के उत्तमनगर निवासी 19 वर्षीय हेमंत के रूप में हुई। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।