लालकुआं सीट से कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव हार गए हैं। भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने उन्हें लगभग 14 हजार मतों से पराजित किया है। सीएम चेहरे के दावेदार रावत के हारने से कांग्रेस खेमे में मायूसी है।
लालकुआं सीट में छठें राउंड के परिणाम आने तक पूर्व सीएम हरीश रावत भाजपा के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट से करीब 10 हजार मतों से पीछे चल रहे थे।