पिथौरागढ़। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों से लाखों की ठगी करने के ओरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर सुधीर मलिक निवासी खेड़ीपट्टी पोस्ट भाज्जू थाना बाबरी जनपद शामली (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ थल थाने में एक व्यक्ति ने 16 लाख 30 हजार की ठगी करने की तहरीर 16 अक्टूबर 2021 को दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420/467/468/120बी में मुकदमा दर्ज किया था। 12 जनवरी 2022 को थल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गैंगेस्टर घोषित किया था। इसी व्यक्ति के खिलाफ डीडीहाट कोतवाली में फरवरी 2022 में एक व्यक्ति ने पांच लाख की ठगी करने की तहरीर दी थी।
पुलिस ने डीडीहाट थाने में भी आरोपी के खिलाफ धारा 420/467/468/471/120बी में मुकदमा पंजीकृत किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह ने थानाध्यक्ष थल हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी को 16 मार्च को आरोपी सुधीर मलिक को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती शामिल रहे।