धारचूला(पिथौरागढ़ )।धारचूला के ग्राम प्रधानों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रधान संगठन अध्यक्ष पूरन ग्वाल के नेतृत्व में खण्ड विकास कार्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी श्याम चन्द के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
सीएससी सेंटर को हर माह 2500 रुपए ग्राम पंचायत से दिए जाने का आदेश वापस लेने, 15 वें वित्त पर हो रही कटौती को बंद करने और प्रधानों का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने की मांगें प्रमुख हैं।
प्रदर्शन में प्रधान अंजू रोकली, पूजा वर्मा, रुक्मणी, धर्मेंद्र कुटियाल, सुरेश गुंज्याल, गोपाल सिंह, हयात सिंह, बृजेश गर्ब्याल और जगत बुदियाल सहित कई प्रधान शामिल थे।
_____________
पिथौरागढ़ टुडे टीम