पिथौरागढ़। बुधवार को तीन दिवसीय थल मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक बिशन सिंह चुफाल ने किया। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली। मुख्य अतिथि चुफाल को मेला समिति ने 30 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।विधायक ने कहा कि आने वाले समय में मेले को भव्य बनाया जाएगा।
पौराणिक और व्यापारिक महत्व् के मेले के उद्घाटन अवसर पर सरस्वती हाईस्कूल विद्या मंदिर की छात्राओं ने वंदना जबकि मल्लिकार्जुन स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। थल मेला समिति के अध्यक्ष दिनेश पाठक, कोषाध्यक्ष प्रवीण जंगपांगी, सह व्यवस्थापक बबलू सामंत, सचिव अर्जुन सिंह रावत, संरक्षक गंगा सिंह मेहता, दान सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि विधायक बिशन सिंह चुफाल, विशिष्ट अतिथि डीडीहाट की ब्लॉक प्रमुख बबीता चुफाल, नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल, कनालीछीना की ब्लॉक प्रमुख सुनीता कन्याल, हाईकोर्ट के डिप्टी जरनल एडवोकेट मनोज गोरकेला को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।अपने संबोधन में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने थल मेले के स्वरूप को आने वाले साल में और भव्य बनाकर महोत्सव के रूप में आयोजित करने की बात कही।
मंच का संचालन मेला समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल पंत ने किया। कलश यात्रा में राजपूत एलिमेंट्री पब्लिक गोल, मानस चिल्ड्रन एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती हाई स्कूल विद्या मंदिर, मल्लिकार्जुन, हरि दत्त पंत इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, स्थानीय शौका महिला समूह के साथ थल क्षेत्र की समस्त महिलाएं मौजूद रहीं। मेले में बड़ी संख्या में दुकानें भी सजी हैं।