पिथौरागढ़। मलबा आने से बंद पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाइवे बृहस्पतिवार को भी नहीं खुल सका। चुपकोट बैंड का मलबा बुधवार की शाम को ही हटा दिया गया था, लेकिन दिल्ली बैंड से घाट तक तीन स्थानों पर अभी भी सड़क मलबे से पटी है। मलबा हटाने के लिए तीनों स्थानों पर जेसीबी और पोकलैंड लगाई गई हैं लेकिन भारी भरकम बोल्डर होने से मलबा हटाने में विलंब हो रहा है। सड़क बंद होने से मीना बाजार में वाहन फंसे हुए हैं। मैदानी क्षेत्रों से सब्जी सहित अन्य सामान लेकर पिथौरागढ़ की ओर आ रहे ट्रक बड़ी संख्या में फंसे हैं। मैदानी क्षेत्रों के लिए अधिकांश वाहनों का संचालन गुरुवार को पिथौरागढ़- थल-बेरीनाग- सेराघाट सड़क से हुआ। एनएच के लोहाघाट डिविजन के अपर सहायक अभियंता दिनेश गिरिराज ने बताया कि मलबा हटाने का काम जारी है। अभी भी पहाड़ी से कुछ स्थानों पर मलबा गिर रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह तक सड़क यातायात के लिए सुचारु हो जाएगी।( पिथौरागढ़ टुडे)