पिथौरागढ़। चंपावत से गुंजी जा रहा ग्रेफ का ट्राला पिथौरागढ़-धारचूला एनएच में बंदरलीमा के समीप अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चालक और परिचालक दोनों की मौत हो गई है।
कनालीछीना थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम जेसीबी के बकेट लेकर गुंजी की ओर जा रहा ग्रेफ का ट्राला संख्या 09 ई 6170 बंदरलीमा से लगभग 200 मीटर पहले अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर कनालीछीना थानाध्यक्ष मनोज धौनी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे में डीडीहाट के खेतार निवासी परिचालक मनोज राम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि हादसे में गंभीर रूप से महाराष्ट्र के रातंजन सोलापुर निवासी 40 वर्षीय वाहन चालक चवन गोरख हरिदास पुत्र हरिदास दुग्डु गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसे 108 एंबुलेंस से भेजा लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।