पिथौरागढ़। ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को विधायक मयूख महर से मुलाकात कर विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट के नेतृत्व में विधायक से मिले प्रतिनिधिमंडल ने नैनीसैनी से नियमित हवाई सेवा शुरू करने, एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हवाई यात्रा का किराया आधा रखने, विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ-साथ बेस चिकित्सालय को शीघ्र संचालित करने, जिला एवं महिला अस्पतालों में शुरू की गई ओपीडी के लिए कूपन व्यवस्था में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर कूपन उपलब्ध कराने और नगर के छूटे हुए क्षेत्र को भी शीघ्र सीवर लाइन से जोड़े जाने की मांग प्रमुखता से उठाई। विधायक ने पदाधिकारियों को मांगों के संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सोसाइटी के पदाधिकारियों ने विधायक महर को पुस्तक भी भेंट की।
विधायक से मिलने वालों में सोसाइटी के महासचिव ललिता प्रसाद जोशी, राम सिंह बिष्ट, बुद्धि बल्लभ भट्ट, गिरधर सिंह बिष्ट, गोविंद बल्लभ नगरकोटी, डीएस भंडारी आदि शामिल रहे।