मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार को पानी से भरी खदान में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए। सभी के शवों को निकाल लिया गया है।पुलिस के अनुसार घटना मुंबई से सटे डोंबिवली के पास संदप गांव में शनिवार की शाम 4 बजे हुई। बताया जा रहा है कि परिवार पानी की किल्लत के कारण कपड़े धोने के लिए वहां पर आया था। जब महिलाएं कपड़े धो रही थी इसी दौरान साथ आया एक बच्चा फिसलकर पानी में गिर गया था बच्चे को बचाने के लिए खदान में कूद गए और डूबने से सभी की मौत हो गई।मृतकों की पहचान 55 वर्षीय मीरा गायकवाड़, उनकी 30 वर्षीय बहू अपेक्षा और तीन पोतों 15 वर्षीय मयूरेश, 13 वर्षीय मोक्ष और 15 वर्षीय नीलेश के रूप में हुई है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को बाहर निकाल लिया गया है।