पिथौरागढ़। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित दुदबोलि पत्रिका के संपादक स्व.मथुरादत्त मठपाल की प्रथम पुण्य तिथि पर आदलि कुशलि कुमाउंनी मासिक पत्रिका के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें उपस्थित लोगो ने ‘मेरि दुदबोलि मेरि पछ्याण’ विषय पर अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।’नन्ही चौपाल’ के संपादक विप्लव भट्ट के संचालन और डॉ.दीप चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में घुनसेरा गांव निवासी कुमाऊंनी लेखक एवं शिक्षक दिनेश भट्ट के पिता सेवानिवृत प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र भट्ट के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अभिलाषा समिति के निदेशक डॉ. किशोर पंत, हिमांतर पत्रिका के संपादक रानीखेत निवासी प्रकाश उप्रेती, महेश बराल, कैलाश कुमार, मोहित बिष्ट, डीडीहाट के बिक्की जेठी, भुवन चंद्र सनवाल आदि उपस्थित रहे।