पिथौरागढ़। नानकमत्ता पब्लिक स्कूल की दीवार पत्रिका के प्रिंट वर्जन ‘द एक्सप्लोरर’ का जनता पुस्तकालय पियाना में एक अनौपचारिक कार्यक्रम में विमोचन किया गया। इस पत्रिका के संपादक मंडल से जुड़ी रिया चंद इन दिनों पिथौरागढ़ आई हुई हैं। उन्होंने ‘द एक्सप्लोरर’ की अब तक की सभी प्रतियां जनता पुस्तकालय पियाना को भेंट की। इस अवसर पर दिल्ली से ‘हिमान्तर’ के संपादक प्रकाश उप्रेती, कथाकार प्रकाश पुनेठा, नारायण चंद, उमाकांत द्विवेदी, शीतल, सौरभ, एकता व जनता पुस्तकालय की संयोजिका शीला पुनेठा उपस्थित रहीं। इस मौके पर नानकमत्ता पब्लिक स्कूल द्वारा निकाली जा रही दीवार पत्रिका, सामुदायिक पुस्तकालय, विज्ञान व गणित मेले तथा अन्य रचनात्मक कार्यों के बारे में चर्चा हुई। ‘हिमान्तर’ के संपादक प्रकाश उप्रेती ने रिया चंद से दीवार पत्रिका के संपादन के बारे में भी बातचीत की।