धारचूला। जंगल में चारा लेने गई सीमांत धारचूला के छाना गलाती निवासी महिला की पहाड़ी से गिरने पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे से परिजन गहरे सदमे में हैं।
छाना गलाती निवासी 40 वर्षीय महिला तुलसी देवी पत्नी राजेंद्र सिंह पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई थी। भनार के पास पहाड़ी से गिरा पत्थर सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान हेमा देवी ने हादसे की जानकारी प्रशासन को दी। घटनास्थल से महिला के शव को सीएचसी धारचूला लाया गया। यहां पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक महिला का परिवार आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। महिला की मौत पर स्थानीय ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी, पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।