पिथौरागढ़। जिला क्रिकेट लीग के तहत बृहस्पतिवार को सोर क्रिकेट क्लब और जेएमएस क्रिकेट क्लब डीडीहाट के बीच मैच खेला गया। इसमें सोर क्रिकेट क्लब ने मैच 205 रन से जीत लिया।

पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में बृहस्पतिवार को समाजसेवी प्रकाश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। टॉस सोर क्रिकेट क्लब के कप्तान जीवन मेहता ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सोर क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में चार विकेट पर 300 रन बनाए। सोर क्रिकेट क्लब की ओर से प्रदीप देवली ने 97, प्रभात कार्की ने 76, जीवन मेहता ने 46, धरम ने 37 रनों की पारी खेली। जेएमएस डीडीहाट के जयदीप ने दो, गुड्डू ने दो विकेट लिए। जवाब में जेएमएस डीडीहाट क्लब की टीम 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी। जिसमें विजय देउपा ने 67 रनों की पारी खेली। इस तरह से सोर क्रिकेट क्लब ने 205 रनों से मैच जीत लिया।

सोर क्रिकेट क्लब की ओर की ओर से लक्ष्य देउपा और धर्मेंद्र ने तीन-तीन, विशाल ने एक विकेट लिया। मैच के अंपायर बीसीसीआई लेवल वन मनोज टकवाल एवं दीपक कुमार, स्कोरर मनोज कुमार रहे।इस अवसर पर मुख्य चयनकर्ता भूपाल सिंह चुफाल, कैलाश चंद, लीग के कॉर्डिनेटर राजिंदर सिंह गुरौ, शोभित पांडेय, पारस मुड़ेला, पंवन चंद, नवीन पुनेठा, हेमा मेहता, रवि डसीला उपस्थित रहे। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि शुक्रवार का मैच सोर क्रिकेट क्लब और निखिलेश्वर चिल्ड्रन ऐकेडमी के मध्य सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।