पिथौरागढ़। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में मुनस्यारी निवासी छात्र सत्यम मेहता पुत्र देवेंद्र सिंह देवा ने एसएफए चैंपियनशिप उत्तराखंड 2022 के अंडर 14(34 किलोग्राम भार वर्ग) की जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। सत्यम के कांस्य पदक जीतने पर कोच मनीषा पवार, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य वंशीधर जोशी, राजेश ममगई, जोहार क्लब अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, खुशाल धर्मशक्तू, ग्राम प्रधान गजेंद्र क्वीरीयाल, गगन पांगती, रवि बृजवाल, जितेंद्र जेष्ठा, महेंद्र टोलिया आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।