पिथौरागढ़। दुकान में शराब पिलाने और शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस ने एक दुकानदार और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 231 वाहन चालकों का चालान कर कुल 05 वाहन सीज किए गए।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने व शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंट ड्राइविंग करने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने व नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे “इवनिंग स्टॉर्म” अभियान के तहत थानाध्यक्ष झूलाघाट हेम पन्त मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान जितेन्द्र कुमार ग्राम दौली थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ को दुकान में शराब पिलाते हुए कुल 05 अद्धे, 16 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध थाना झूलाघाट में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 112 के माध्यम से थाना बेरीनाग में सूचना मिली कि कांडे किरौली मैं एक ट्रक चालक नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा है। उपनिरीक्षक किशोर पन्त व हाईवे पेट्रोल 112 में नियुक्त कर्मचारियों ने वाहन संख्या UK04CA-0685 ट्रक के चालक सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू निवासी जैंती अल्मोड़ा, को रोककर चैक किया तो उक्त ट्रक चालक शराब के नशे में था जिसका हॉस्पीटल से मेडीकल कराया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई । पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया ।
इसके अलावा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/ यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान होटल/ ढाबों/ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, व यातायात नियमों का उल्लंघन करने व नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर कुल 231 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही कर 05 वाहन सीज किये गये ।