पिथौरागढ़। एसओजी और पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया है। फड़ से 27300 रुपये भी बरामद किए गए।

पुलिस कार्रवाई में सिनेमालाईन में सार्वजनिक स्थान पर छह लोग जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस को फड़ से एक गड्डी ताश की और 27300 मिले। इस मामले में पुलिस ने नईम अहमद, कैलाश जोशी, अभिषेक, रामधार चौधरी, सुरेंद्र कुमार, साहिल अंसारी के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 13 जुआ अधिनिमय के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में सिल्थाम चौकी प्रभारी एसआई प्रदीप यादव, प्रभारी एसओजी प्रकाश पांडेय, कांस्टेबल पंकज पंगरिया, अजय बोहरा शामिल रहे।पुलिस ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए लोगों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध कार्यों में लिप्त तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।