पिथौरागढ़। धारचूला में आयोजित सेना की पोर्टर भर्ती में आए देहरादून के युवक का पर्स खो गया। कोई मदद नहीं मिलने पर भूखा प्यासा यह युवक पैदल ही देहरादून के लिए ‌चल पड़ा। बेरीनाग में युवक की समस्या जानने के बाद पुलिस ने न केवल मित्र की भूमिका निभाते हुए युवक के लिए भोजन का इंतजाम किया बल्कि उसके लिए टिकट की धनराशि जुटाकर वाहन से देहरादून भेजा।

उत्तराखंड पुलिस एक बार‌ फिर मित्र पुलिस की भूमिका में नजर आई। देहरादून के चकुनवाला निवासी शरद सिंह क्षेत्री सेना की पोर्टर भर्ती में धारचूला आया था। इस दौरान उसका पर्स खो गया। उसके सभी रुपये पर्स में ही थे। पर्स खोने के कारण शरद पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर दूर देहरादून के लिए पैदल ही चल पड़ा। युवक को पैदल जाता देखकर जब बेरीनाग थाना पुलिस ने पूछताछ की तो शरद सिंह ने पर्स खोने की बात बताई। इसके बाद थानाध्यक्ष प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु सुरेंद्र दानू ने उसके लिए भोजन और वाहन के किराए का बंदोबस्त कर देहरादून को भेजा। इसके लिए शरद सिंह ने पुलिस को धन्यवाद दिया।