पिथौरागढ़ टुडे 02नवंबर
धारचूला। दुकान से मोबाइल फोन चोरी करने के आरोपी को धारचूला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
30 अक्टूबर की रात्रि को धारचूला गांधी चौक स्थित मोबाइल शॉप से मोबाइल फोन चोरी हुए थे। दुकान स्वामी रिजवान ने इस मामले में धारचूला थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 457/380 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने जांच की। जिसमें दार्चुला नेपाल के गांव विकास पालिका व्यासस निवासी कविंद्र राम कामी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं। चोरी का खुलासा करने वाली टीम में एसआई मनीषा और कांस्टेबल आन सिंह शामिल रहे। चोरी के आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

