पिथौरागढ़। यूपीएससी की परीक्षा में 19वीं रैंक लाने वाली दीक्षा जोशी के अलावा जिले के दो और होनहारों नेआईएएस की परीक्षा पास की है। इनमें बेरीनाग ब्लाक के दशौली के मयंक पाठक और सीमांत झूलाघाट की गीतिका शामिल हैं।दशौली के कफलेत निवासी मयंक पाठक ने सिविल सेवा परीक्षा में 132वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। दशौली के कफलेत निवासी डॉ. हरीश चंद्र पाठक के पुत्र मयंक पाठक की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा बनारस में हुई। बारहवीं पास करने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की। बचपन से ही मेधावी रहे मयंक ने पहली से 12वीं कक्षा तक हमेशा पहला स्थान प्राप्त किया। मयंक पाठक के ताऊ डॉ. तारादत्त पाठक भी अवकाश प्राप्त आइएएस हैं। मयंक पाठक के पिता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर और माता अध्यापिका हैं। मयंक के चाचा डॉ.भुवन चंद्र पाठक वर्तमान में कैंपस स्कूल पंतनगर में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से दशौली गांव में खुशी का माहौल है।इसके अलावा यूपीएससी की परीक्षा में पिथौरागढ़ जिले की सीमांत झूलाघाट की गीतिका ने 239वीं रैंक हासिल की है। गीतिका के पिता प्रवीन प्रकाश बिजनेसमैन और माता मीरा आबकारी विभाग में कार्यरत हैं। गीतिका ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से बीटेक करने के बाद यूपीएससी की पढ़ाई की। उन्होंने और उनकी बढ़ी बहन प्रमिला ने एक साथ यूपीएससी की तैयारी की जिसमें गीतिका पहले ही प्रयास में पास हो गईं। गीतिका की छोटी बहन डीयू से पढ़ाई कर रही हैं। गीतिका अपने माता-पिता के साथ देहरादून में रहती हैं। गीतिका की सफलता से झूलाघाट में खुशी का माहौल है।