पिथौरागढ़। अटल उत्कृष्ट राइंका थरकोट बालाकोट में तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत निबंध और चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में निकिता बोरा, पवन नेगी, साक्षी तिवारी, जूनियर वर्ग में निखिल अधिकारी, जिया धौनी, दीपांशु कुमार, पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में विनीत सिंह रावल, लता रावत, अंजली रावल, जूनियर वर्ग में जिया धौनी, गरिमा चंद, अंशिका धौनी एवं दीपांशु कुमार क्रमश पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ज्योति कार्की प्रथम, मनोज सिंह द्वितीय, राहुल बोरा तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अंजली रावल, प्रियांजलि, खुशी सौन और जूनियर वर्ग में अंशिका धौनी, निखिल अधिकारी, अमित कुमार क्रमश पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे। सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, पीटीए अध्यक्ष कमला देवी ने पुरस्कृत किया। संजय जोशी के संचालन में प्रभारी प्रधानाचार्य बीसी पाठक, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।