पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच बचाने के लिए बुधवार को सीमांत इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
जिला और महिला अस्पताल में भर्ती रोगियों के लिए प्रतिदिन खून की जरूरत पड़ती है। बुधवार को एसआईटी के छात्र चेतन पंत, मेघा पांडेय, देश दीपक कोहली, प्रियंक जोशी, प्रणव जोशी, हेमंत कुमार, मुन्ना सिंह, दीप जोशी, सुरेश ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.नरेंद्र शर्मा ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त किसी भी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।