पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ शहर के लिंठ्यूड़ा मैदान में लिंठूड़ा समर शॉपिंग फेस्टेबल शुरू हो गया है। बुधवार को फेस्टेबल का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से तमाम गतिविधियां बंद पड़ी थी। इस मेले के माध्यम से व्यापारिक गतिविधियां बढ़ने के साथ ही बच्चों को मनोरंजन के संसाधन भी उपलब्ध होंगे। इस मेले में कपड़े सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए झूले, चर्खी भी लगाए गए हैं। पहले दिन बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। वहीं महिलाओं ने दुकानों से खरीदारी भी की। मेले के शुभारंभ के अवसर पर सभासद ललित पुनेड़ा, देवा लुंठी, पूर्व सभासद केदार लुंठी, हयात लुंठी, जगदीश लुंठी, रमेश लुंठी, जावेद खान, अमित गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, योगेश लुंठी आदि लोग मौजूद थे। यह फेस्टेबल 15 दिन तक चलेगा।