पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रा प्रथम दल का पिथौरागढ़ पर्यटक आवास गृह में पहुंचने पर आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने यात्रियों का भव्य स्वागत किया । प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ शपथ दिलाकर शपथ रजिस्टर भरवाया । साथ ही आवास गृह परिसर में स्थित मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधारोपण करवाया ।उन्होंने कहा कि पहली बार उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित कालापानी मंदिर परिसर में प्रत्येक दल से 5 पौधे लेकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस के सहयोग से मंदिर परिसर में यात्रियों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा । प्रत्येक यात्री दल पौधारोपण करेगा। उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्र में भोजपत्र, धूप चिरान, सहित अन्य पौधों को लगाया जाएगा। गुरुरानी ने कहा कि यात्री दल हिमालय क्षेत्र से कूड़ा इकट्ठा कर धारचूला में लाकर उसका निस्तारण करेगा। यात्रियों ने गुरुरानी की पहल का स्वागत किया। यात्रा दल में 30 यात्री जिनमें 15 महिलाएं और 15 पुरुष हैं। यात्रा दल को कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पदम सिंह , ट्रिप टू टेंपल के अनीश ले जा रहे हैं । विकास मिश्रा, जय दत्त, प्रीति शास्त्री, राजेश, आरसी महर, आशा महर, मंजू महर,जी सुंदरी ,अशोक शर्मा आशा गुलाटी शामिल हैं। पिथौरागढ़ से यात्री धारचूला पहुंचे जहां पर सभी का स्वागत किया गया। यात्री गुरुवार सुबह गुंजी के लिए रवाना होंगे।