पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर व्यापार मंडल का चुनाव 26 जून को होगा। उद्योग व्यापार मंडल की चुनाव समिति की बैठक में चुनाव समिति द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया।मंगलवार को प्रधान संरक्षक भूपेंद्र सिंह माहरा, जिलाध्यक्ष पवन जोशी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवल रावल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी जगदीश पुनेड़ा और उप मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन जोशी ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया। तय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार एक जून को मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। दो से पांच जून तक मतदाता सूची में आपत्तियां लिखित एवं साक्ष्य सहित दर्ज कराई जा सकेंगी। इन आपत्तियों को चुनाव समिति द्वारा गठित पांच सदस्यों की टीम निस्तारण कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करेगी। अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। नामांकन पत्र सात जून से नौ जून तक लिए जाएंगे। 10 और 11जून को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 12 जून को नामांकन पत्रों की जांच और 13 जून को नामांकन वापसी होगी। 24 जून को सुभाष चौक पर आम सभा आयोजित होगी। 26 जून को सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। शाम पांच बजे से मतगणना होगी और परिणामों की घोषणा की जाएगी। बैठक में महेश मखौलिया, दिलीप वल्दिया, श्याम उप्रेती, राजेंद्र चिल्कोटी, गजेंद्र सौन आदि व्यापारी नेता उपस्थित थे।