पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कालेज दौबांस में प्रधानाचार्य दीपक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को जीवन में नशापान न करने की शपथ भी दिलाई गई।समिति के निदेशक डॉ.पीतांबर अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति एवं कन्या भ्रूण हत्या न करने का आह्वान किया। उन्होंने जल है तो कल है अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण की भी विस्तृत जानकारी बच्चों को दी। कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ ही छात्रों ने भी अपने विचार रखे। डॉ.अवस्थी ने तंबाकू निषेध के लिए विद्यालय की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर डॉ.सुभाष जोशी, कृष्ण कुमार, रमेश चंद्र, इंद्रदेव भट्ट, राजेश कुमार, मदन मोहन सौन, मोहन सिंह पोखरिया, गणेश कठायत, महेश कुमार, वेदप्रकाश भट्ट, सदानंद भट्ट, इंदू बिष्ट, गीता पंत, सोहन सिंह गोबाड़ी, दीपक चंद्र पंत आदि उपस्थित रहे।