पिथौरागढ़। थरकोट क्षेत्र की एक आठ साल की बच्ची की श्वांस नली में इमली की गुठली फंस गई। उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी ले जाते समय बच्ची ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थरकोट निवासी गणेश सिंह की आठ साल की पुत्री अंकिता ने बृहस्पतिवार की शाम को दुकान से इमली खरीदकर खाई। इमली खाते
समय गुठली उसकी श्वांस नली में फंस गई। श्वांस लेने में परेशानी होने पर परिजन तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उसकी गंभीर हालत को देखते
हुए जिला अस्पताल पिथौरागढ़ से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। इसके बाद जब परिजन उसे लेकर हल्द्वानी के लिए जा रहे थे तो लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं।