डीडीहाट। पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा जनसामान्य की समस्याओं/शिकायतों को जानने एवं उनका त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु आम जनता के साथ सार्वजनिक स्थान पर चौपाल लगाकर उनकी समस्याऐं व सुझाव सुनने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार शनिवार को प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट हिमांशु पन्त के नेतृत्व में थाना डीडीहाट पुलिस द्वारा डीडीहाट बाजार पर आमजनमानस की समस्याओं/ शिकायतों को सुनते हुए उनका मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया ।इसके अतिरिक्त मौके पर उपस्थित जन सामान्य को साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी, नशा मुक्ति, महिला सम्बन्धी कानून, गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप, महिला हेल्पलाईन नम्बर 1090, 112 तथा साइबर हेल्पलाईन नम्बर- 1930 आदि की जानकारी दी गई ।