पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के अंतर्गत जनपद के आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार स्थित जिला सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। साक्षात्कार कार्यक्रम में समिति द्वारा विभिन्न व्यवसायों की स्थापना हेतु ऋण आवेदन करने वाले आवदेनकर्ताओं का साक्षात्कार लिया गया तथा ऋण स्वीकृति हेतु संस्तुति की गयी। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 28 आवेदनों के आवेदनकर्ता अनुपस्थित रहे, 51 आवेदनकर्ताओं के लोन स्वीकृति की संस्तुति की गयी तथा 3 आवेदन विभिन्न कारणों से अस्वीकृत किये गये। साक्षात्कार कार्यक्रम में डेयरी, बकरी पालन, मुर्गी पालन, जरनल स्टोर, रेस्टोरेंट आदि व्यवसायों की स्थापना हेतु ऋण स्वीकृति की संस्तुति की गयी। साक्षात्कार कार्यक्रम में पोल्ट्री व्यवसाय स्थापना हेतु 8, बकरी पालन हेतु 5, भेड़पालन हेतु 1, गाय पालन हेतु 13, जनरल स्टोर हेतु 8, रेस्टोरेंट हेतु 5, गारमेन्ट्स हेतु 3, होलसेल हेतु 2, भवन प्लानर हेेतु 1, मोबाइल सेंटर हेतु 1, कार वाशिंग सेंटर हेतु 1, मिनीमार्ट हेतु 1 एवं अन्य 2 हेतु ऋण स्वीकृति की संस्तुति समिति द्वारा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये कि जिन आवेदनों के ऋण स्वीकृति की संस्तुति की गयी है उन आवदेनों को 3 दिन के भीतर संबंधित बैंकों को प्रेषित कर दिया जाये। साक्षात्कार कार्यक्रम में अग्रणी बैंक अधिकारी अमर सिंह, क्षेत्र प्रबंधक ग्रामीण बैंक पिथौरागढ़, पीआर दत्ताल, प्राधानाचार्य आईटीआई पिथौरागढ़ जेसी जोशी, जिला खाद्य ग्राम उद्योग अधिकारी अजय कुमार, मुख्य प्रबंधक एसबीआई जेसी पाटनी आदि उपस्थित रहे।