पिथौरागढ़। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने जागरुकता अभियान चलाया। सीएमओ डॉ. एच एस ह्यांकी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में स्वास्थ्य केंद्रों में पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। जिले के सभी पीएचसी सीएचसी सेंटरों में एमओआईसी के द्वारा पर्यावरण दिवस में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया तथा लगाए गए पौधों के रखरखाव हेतु कार्य किया गया। मुख्यालय में भी एएनएम सेंटर की छात्राओं के द्वारा नगरपालिका स्थित रामलीला मैदान से एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, पॉलीथिन का प्रयोग न करना, जल संरक्षण आदि विषयों पर ध्यान केंद्रित किया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टकाना प्राइमरी विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। जिसमें विजयी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग ने पुरस्कार भी वितरित किये। इसके बाद जिला बेस अस्पताल के परिसर में जाकर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधारोपण कार्यक्रम किया। जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ हेमंत मर्तोलिया, डॉ मदन बोनाल, डॉ पूजा शेरपा, प्रशासनिक अधिकारी सुंदर मर्तोलिया, पंकज पांडेय, नवल चौधरी, गोविंद बल्लभ पंत, आशु रानी, मोनू मोहित पंत, मदन कांडपाल, चंदन बिष्ट, पंकज अवस्थी, कृष्णानंद जोशी, लता पाण्डेय, ज़ोहेब अहमद, जीवन पंत , उमेश जोशी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। धमौड़ में भी पौधरोपण किया इसमें जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान, ललित मोहन कापड़ी, प्रकाश जोशी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित कई लोग शामिल रहे।