डीडीहाट। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की पिटाई करने पर पुलिस ने एक प्राइवेट स्कूल की प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
डीडीहाट निवासी अभिभावक विपिन जोशी ने प्राइवेट स्कूल की प्रबंधक के खिलाफ उनकी 11वीं में पढ़ने वाली बेटी को लाठी डंडे से पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें उसके शरीर पर चोटों की पुष्टि हुई है। डीडीहाट के थानाध्यक्ष हिमांशु पंत का कहना है कि अभिभावक की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।