पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहा एक वाहन थरकोट झील से पहले अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। दो घायलों को गंभीर चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर एक पिकप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में 25 वर्षीय रब्बानी पुत्र इस्लाम लालपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और 28 वर्षीय सुभान पुत्र दुलारी निवासी फतेहपुर मुरादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि मुनासिब पुत्र मुस्लिम उम्र 22 वर्ष निवासी खरंजा फतेहपुर मुरादाबाद, नाजिम पुत्र यामीन उम्र 24 वर्ष निवासी अलाहदपुर अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। मोबिन पुत्र यामीन उम्र 35 वर्ष निवासी बहेड़ी थाना भोजपुर बरेली, वसीम पुत्र दूलाहजी उम्र 32वर्ष निवासी खरंजा फतेहपुर और इमरान पुत्र हबीब अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी पागबड़ा मुरादाबाद को सामान्य चोटें आईं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मुनासिब और नाजिम को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह लोग पुराने कपड़ों से दरी बनाने का काम करते हैं। मंगलवार की सुबह सभी धारचूला से पुराने कपड़े लेकर मुरादाबाद को लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है। मृतकों परिजनों को सूचना दे दी गई है।