पिथौरागढ़/बागेश्वर। बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के दो छात्रों ने जान दे दी। पिथौरागढ़ के धारचूला निवासी छात्र हाईस्कूल जबकि बागेश्वर के कपकोट तहसील क्षेत्र का छात्र इंटर की परीक्षा में फेल हो गया था। मृतक छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के ढुंगातोली क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय नितेश दसवीं कक्षा में पढ़ता था। बोर्ड परीक्षा के परिणाम में वह फेल हो गया। मंगलवार को उसने घर में कीटनाशक पी लिया इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। जब परिजनों को पता चला तो आनन फानन में उसे लेकर सीएचसी धारचूला पहुंचे। उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। धारचूला कोतवाली से एसआई मोहन चंद्र जोशी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बाद में छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। छात्र के माता-पिता सहित अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं।
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी मनोज सिंह का शव मंगलवार की सुबह पेड़ से लटका मिला। मनोज सिंह इंटर का छात्र था और इन दिनों अपने ननिहाल आया था। सूचना मिलने पर कपकोट थाने से एसआई विवेक चंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में फेल होने पर ही छात्र के इस तरह का आत्मघाती कदम उठाने की बात कही जा रही है।