पिथौरागढ़। बेरीनाग पुलिस ने 10 जून को होने वाली नाबालिग की शादी को रुकवा दिया। सूचना के मुताबिक बेरीनाग के जमुनागर में एक परिवार अपनी नाबालिग बेटी की शादी हल्द्वानी में कराने जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया,जिसके बाद उन्होंने लड़की के बालिग होने तक शादी नहीं करने का फैसला लिया। क्षेत्र में चार दिन के भीतर यह दूसरा मामला है जब पुलिस ने नाबालिग की शादी रुकवाई है। इससे पूर्व पुलिस ने चार जून को भी नाबालिग का विवाह रुकवाया था।

मंगलवार को 112 के माध्यम से थाने में सूचना मिली कि जमुनानगर निवासी एक परिवार अपनी नाबालिग बेटी की शादी करा रहा है। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम और 112 हाईवे पेट्रोल के कर्मी मौके पर पहुंचे, जिसमें पता चला कि लड़की की शादी 10जून को हल्द्वानी के बारात घर में होनी है। पुलिस ने लड़की के प्रमाणपत्रों की जांच की तो उसमें उसकी उम्र 17 वर्ष निकली। पुलिस टीम ने परिजनों को कानून के बारे में बताया और कहा कि नाबालिग की शादी कराना अपराध है। परिजनों ने अपनी गलती मानते हुए लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।