पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कालेज पीपलकोट के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन की मुहिम से जुड़ते हुए नैनीपातल खूना स्वाखोली की गीतांजलि और मजिरकांडा के दिगंबर ने सात फेरों के बाद परिणय पौध लगाया।पिथौरागढ़ नगर के एक बारात घर में हुए विवाह कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पाठक एक पौधा लेकर शामिल हुए। उन्होंने विवाह के सात फेरों के बाद दुल्हा-दुल्हन से परिणय पौध का रोपण कराया। गीतांजलि ने पौधा अपनी माता विमला कापड़ी और पिता अनिल कापड़ी को सौंपा। अब माता-पिता ही पौधे की देखभाल अपनी बिटिया की तरह करेंगे। गीतांजलि ने कहा कि यह पौधा मेरे मायके वालों को मेरी याद दिलाता रहेगा। इस अवसर पर खीमानंद भट्ट, जीवंती देवी, शैलजा, अपेक्षा, प्रगति पाठक, प्रेम बल्लभ कापड़ी, एमसी कापड़ी, परमानंद कापड़ी, चंद्रशेखर कापड़ी, नवीन कापड़ी, रमेश कापड़ी सहित वर-वधू पक्ष के लोग उपस्थित थे।