पिथौरागढ़। बुधवार को थाना नाचनी क्षेत्रान्तर्गत बनिक (गिन्नी बैण्ड) में एक कार संख्या UK05C-2649 अनियन्त्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नाचनी कंचन पडलिया मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे । कार में कुल 05 लोग सवार थे जिसमें से 04 लोग घायल हो गये तथा 01 को हल्की खरोचें आई । पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बसन्त मेहता उम्र 40 वर्ष निवासी गुरना, सविता उम्र 25 वर्ष पत्नी बसन्त मेहता, संदीप अधिकारी उम्र 25 वर्ष निवासी गुरना हाल-दिल्ली, ऊषा अधिकारी उम्र 30 वर्ष निवासी गुरना हाल-दिल्ली को तुरन्त रैस्क्यू कर 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र तेजम भिजवाया गया जहाँ उनका उपचार चल रहा है ।