धारचूला। गुंजी के मनीला तोक में बनाए जा रहे सामुदायिक भवन का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है वह स्थल पौराणिक एवं धार्मिक आस्था से जुड़ा है। इसके अलावा यह स्थान पशु चरागाह के साथ ही विश्राम स्थल भी है।गुंजी के ग्रामीणों और महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार से काम बंद करने को कहा। बाद में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा कि गुंजी में जिस स्थान पर निर्माण कार्य किया जा रहा है उस स्थल पर खुदाई करना वर्जित है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा ‌कि इस स्थान को छोड़कर गुंजी गांव के समीप इस भवन का निर्माण किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से संबंधित निर्माणदायी संस्था को दूसरे स्थान पर भवन निर्माण के लिए निर्देशित करने की मांग की है। विरोध करने वालों में सभी ग्रामीण महिला पुरुष शामिल रहे।