हल्द्वानी। उत्तराखंड में सङक हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। आज टिहरी में पांच लोगों की सङक हादसे में मौत से राज्य के लोग उभर भी नहीं पाए थे,कि देर शाम नैनीताल जिले के ओखलकाङा ब्लाक के अरोरा में सङक हादसे की सूचना है। हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि घटना स्थल राजस्व पुलिस क्षेत्र का है। जिला पुलिस ने एसपी सिटी, सीओ भवाली और मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस व आईडीआरएफ की टीम भेज दी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में रीठा साहिब रोड पर एक पिक अप गहरी खाई में गिर गई जिसमें पांच लोगों के हताहत होने की सूचना है। घटना ग्राम सभा डालकन्या, तोक कोरा, ब्लॉक ओखल कांडा पतलोट – रीठा साहिब रोड पर अघोङा गांव की है बताया जा रहा है कि गाङी में छह लग सवार थे, पांच लोगों के हताहत की सूचना है, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने भी बताया है कि चार पांच लोगों की कैजुअल्टी की खबर उनके पास भी आई है। पुलिस टीम के मौके पर पहुचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।