पिथौरागढ़। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में रक्त कोष विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 से अधिक महादानियोंं ने रक्तदान किया।

रक्तकोष विभाग, अमर उजाला फाउंडेशन और रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने रक्तदान किया। महिला स्वयं सेवी भी रक्तदान के लिए पहुंची। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.नरेंद्र शर्मा ने कहा कि एक यूनिट रक्त कई जरूरतमंदों, घायलों का जीवन बचा सकता है। शिविर में अनिल जोशी हनुमान भाई ने 61वीं बार जबकि भुवन जोशी ने 51वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष महेश चंद्र पंत, सचिव भगवान सिंह, डाक्टर तारा सिंह, पूर्व सैन्य अधिकारी नरेंद्र चंद सहित, जीवन चंद्र पंत, दीक्षा कांडपाल, चंद्रा चौहान, फूलमती ह्यांकी, जीवन तिवारी, शेखर कापड़ी ने सहयोग दिया। सीएमओ डॉ एचएस ह्यांकी ने भी शिविर का निरीक्षण किया।