पिथौरागढ़। हल्द्वानी से डीडीहाट जा रही सुमो गोल्ड वाहन गणाई के सिमल्ता में 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। सभी का सीएचसी में उपचार चल रहा है। मंगलवार की शाम को वाहन दुर्घटना हुई। इसके बाद पुलिस जवान और स्थानीय लोग खाई में उतरे और घायलों को सड़क में लाये। जहां से 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गणाई गंगोली ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों की टीम द्वारा घायलों का इलाज किया गया। घायलों में मंजू पत्नी मोहन सिंह डीडीहाट, नेहा बसेड़ा पुत्री मोहन सिंह डीडीहाट, चम्पा देवी पत्नी आनंद बल्लभ ग्राम चौबाटी, आनंद बल्लभ पुत्र मथुरा दत्त जोशी चौबाटी शामिल हैं।